Bokaro News : 2.68 लाख घन फीट बालू उत्खनन व 2.01 लाख घन फीट मिट्टी खनन का साक्ष्य मिला
Bokaro News : डीएमओ ने टीम के साथ अवैध उत्खनन स्थल का किया निरीक्षण, हरला थाना क्षेत्र के भतुआ स्थित दामोदर नदी तट का मामला.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 9, 2025 11:04 PM
बोकारो, जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत भतुआ स्थित दामोदर नदी तट से लगभग 700 मीटर दक्षिण में अवस्थित अवैध बालू उत्खनन क्षेत्र का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में मिट्टी को गहराई से खोदकर अवैध रूप से बालू निकाले जाने के स्पष्ट साक्ष्य पाये गया. दो अलग-अलग स्थलों पर प्रशाखीय मापी की गयी, जिसमें लगभग 2,01,113 घन फीट मिट्टी व 2,68,532 घन फीट बालू का अवैध उत्खनन होना पाया गया.
प्राथमिकी दर्ज
अवैध गतिविधि में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध हरला थाना में खनन टीम द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभियान में खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार महतो, खान निरीक्षक सीताराम टुडू, सहायक अवर निरीक्षक सामंत हांसदा, हरला थाना पुलिस बल सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. बताते चलें कि इस क्षेत्र में पहले भी खनन विभाग की ओर से कार्रवाई की गयी है. एक बार तो कार्रवाई करने गयी बीएसएल की टीम के साथ हाथापाई की स्थिति भी बन गयी थी.
मोदीडीह-कुमरी में लगभग 4000 घन फीट अवैध बालू जब्त
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .