बोकारो, जिले की 83 सरकारी देसी-विदेशी मसालेदार शराब की दुकानें पांच जुलाई से बंद हो जायेंगी. 30 जून को केएस मल्टी फैसिलिटी कंपनी का एग्रीमेंट सरकार से समाप्त हो गया. सरकार की ओर से अवधि विस्तार नहीं किया गया है. कोई नया आदेश भी लागू नहीं किया गया है. इस कारण जिले में चल रही सभी 83 सरकारी शराब दुकानें ऑडिट होने के बाद बंद रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें