बोकारो, 18 जुलाई को रांची के बिल्डर अभय सिंह उर्फ अभय रंजन के साथ चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलकुशा मोड़ पर 50 लाख की लूट का मामला सामने आता है. 19 जुलाई को यह मामला 65 लाख की धोखाधडी में बदल जाता है. इसके बाद 20 जुलाई की देर रात को बिल्डर ने चास मुफस्सिल थाना में डकैती का मामला दर्ज कराया. कांड संख्या 101/25 में डकैती सहित अन्य धारा लगायी गयी है. अब इस मामले में लखीसराय से गिरफ्तार छोटू पाठक मामले से पर्दा हटायेगा. पुलिस उससे पूछ-ताछ कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें