BOKARO NEWS: सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने व निरंतर सशक्त बनाने का आह्वान

BOKARO NEWS: बीएसएल के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू, विभिन्न विभागों के 21 अधिकारी प्रतिभागी के रूप में हुए शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 11:01 PM
feature

बोकारो, बीएसएल के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के कॉन्फ्रेंस हॉल चार में गुरुवार से दो दिवसीय सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई. उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) एस सरतापे व विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) डीआर टोप्पो उपस्थित थे. डीआर टोप्पो ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को संयंत्र में सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने व सयंत्र में सुरक्षा को निरंतर सशक्त बनाने का आह्वान किया. श्री सरतापे ने प्रतिभागियों को सुरक्षा शपथ दिलायी. संयंत्र में सुरक्षा के महत्व को रेखांकित किया. कहा कि वे इस प्रशिक्षण में मिली जानकारी को अपने सहकर्मियों के साथ साझा करें. इसे अपने कार्यस्थल पर लागू करें. कार्यक्रम में संयंत्र के विभिन्न विभागों के 21 अधिकारी प्रतिभागी के रूप में शामिल हो रहे हैं. मेसर्स एएसके-इएचएस द्वारा बीएसएल के प्रशिक्षित अधिकारी संकाय के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के एसकेडी भौमिक, कनीय प्रबंधक ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की. कार्यक्रम में ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के वरीय ऑपरेटिव राकेश कुमार, कौशेलेंद्र प्रताप सिंह व इंस्ट्रक्टर अर्जुन प्रसाद बाउरी का सराहनीय योगदान रहा. यह कार्यक्रम संयंत्र में सुरक्षा संस्कृति को सुदृढ़ करने और कर्मचारियों के बीच सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. कार्यक्रम में शामिल हो रहे बोकारो इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों के अधिकारी प्रतिभागी लाभान्वित होंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version