बोकारो, रोटरी क्लब चास की ओर से शनिवार को सोनाबाद पंचायत के सचिवालय भवन में ग्रामीण महिलाओं के लिए स्वस्थ महिला पर कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए डॉ अनुपमा वर्मा ने बताया कि मां बनना बेहद असाधारण कार्य है. इसलिए मां का स्वस्थ होना बेहद आवश्यक है. डॉ वर्मा ने कहा कि एक स्वस्थ मां से ही स्वस्थ परिवार संभव है. इसलिए हर मां को पौष्टिक आहार अवश्य लेना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को आयरन व कैल्शियम बहुत जरूरी है. डॉ वर्मा ने उपस्थित महिलाओं को मासिक धर्म, दो बच्चों के बीच में कितना अंतर होना चाहिए, परिवार नियोजन के लिए, मां व बच्चों की स्वच्छता आदि विषयों पर भी जागरूक किया.
संबंधित खबर
और खबरें