Bokaro News | रंजीत कुमार: बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित आस्था ज्वेलर्स से कल सोमवार की देर शाम करोड़ों रुपये के गहने लुटने वाले लूटेरों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है. आज मंगलवार को पटना एसटीएफ ने पटना से सभी 6 लूटेरों को कार के साथ गिरफ्तार किया.
सभी युवकों की उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच
सभी आरोपी बिहार के रहनेवाले हैं, जिसमें सभी युवकों की उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच है. गिरफ्तार लूटेरों में पटना सिटी का राहुल पटेल उर्फ डायमंड, बेतियाकुमार बाग का रौशन सिंह, वैशाली नगर का नितेश तिवारी, मोतिहारी केसरिया का आदित्य राज, मोतिहारी का प्रिंस कुमार और सुमन मुसाफिर हवारी शामिल है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
23 सोने की अंगूठी, 6 मंगलसूत्र समेत कई सामान बरामद
गिरफ्तारी के वक्त युवकों के पास से 23 सोने की अंगूठी, 6 मंगलसूत्र, सोने का एक ब्रेसलेट और 13 हजार 820 रुपये नकद बरामद किये गये हैं. युवकों की गिरफ्तारी की सूचना बोकारो एसपी हरविंदर सिंह को दी गयी, जिसके बाद गठित एसआइटी के पुलिस अधिकारी पटना के लिए रवाना हो गये हैं.
दुकान के संचालक ने दर्ज करायी प्राथमिकी
इधर आस्था ज्वेलर्स के संचालक जितेंद्र कुमार गुप्ता ने चास थाना में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पूरी घटनाक्रम का उल्लेख किया गया है. आस्था ज्वेलर्स में कल सोमवार की शाम 6:15 बजे अपराधियों ने डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया था. दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधी दुकान अपर पहुंचे थे और दुकान में रखे सोने के जेवर और दुकान में रखी 100 और 500 रुपए की दो गड्डियां लेकर फरार हो गये थे.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Weather: अभी नहीं रुकने वाली है ये बारिश! रांची समेत 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी