बोकारो, कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय के सभागार में गुरुवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता एसपी बोकारो मनोज स्वर्गियारी ने की. श्री स्वर्गियारी ने कहा कि पुलिस अधिकारी हर हाल में अपराधी व अपराध पर नियंत्रण पाये. अपने-अपने क्षेत्र में अवैध कोयला, बालू चोरी, पत्थर तस्करी के विरूद्ध लगातार छापामारी करते रहे. यदि किसी थाना व ओपी प्रभारी ने कार्य में शिथिलता बरती, तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. लंबित कांडों का जल्द अनुसंधान कर निष्पादित करें. पासपोर्ट सेवा के तहत आनेवाले वेरिफिकेशन को लंबित नहीं रखे. मादक द्रव्य व अवैध शराब के विरूद्व लगातार छापामारी करे. साथ ही कांड में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज करे. लंबित वारंट व कुर्की का निष्पादन भी जल्द करें. बैठक का संचालन सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें