Bokaro News : कार्य में शिथिलता बरतनेवाले पुलिस अधिकारियों पर होगी कार्रवाई : एसपी

Bokaro News : मासिक अपराध समीक्षा बैठक में दिये गये कई दिशा-निर्देश, अवैध कोयला, बालू चोरी, पत्थर तस्करी के विरूद्ध लगातार छापामारी करते रहे, लंबित कांडों का जल्द अनुसंधान कर निष्पादित करें.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 17, 2025 10:22 PM
an image

बोकारो, कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय के सभागार में गुरुवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता एसपी बोकारो मनोज स्वर्गियारी ने की. श्री स्वर्गियारी ने कहा कि पुलिस अधिकारी हर हाल में अपराधी व अपराध पर नियंत्रण पाये. अपने-अपने क्षेत्र में अवैध कोयला, बालू चोरी, पत्थर तस्करी के विरूद्ध लगातार छापामारी करते रहे. यदि किसी थाना व ओपी प्रभारी ने कार्य में शिथिलता बरती, तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. लंबित कांडों का जल्द अनुसंधान कर निष्पादित करें. पासपोर्ट सेवा के तहत आनेवाले वेरिफिकेशन को लंबित नहीं रखे. मादक द्रव्य व अवैध शराब के विरूद्व लगातार छापामारी करे. साथ ही कांड में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज करे. लंबित वारंट व कुर्की का निष्पादन भी जल्द करें. बैठक का संचालन सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने किया.

हर हाल में अपराध का ग्राफ कम करे

घटना के उद्भेदन में पीड़ित से लें सहयोग

एसपी ने कहा कि आपराधिक घटना को रोकने की कोशिश करें. घटना होने पर त्वरित उद्भेदन करें. पीड़ित व्यक्ति से मिलकर उद्भेदन में उनका सहयोग ले. चेन स्नेचिंग की घटना पर हर हाल में लगाम लगायें. मौके पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, यातायात डीएसपी विद्या शंकर, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, सीसीआर डीएसपी डॉ शकिल आबिद शम्स, सार्जेंट मेजर वन प्रणव कुमार, सार्जेंट मेजर टू जॉय प्रभाकर लकड़ा सहित विभिन्न थाना के इंस्पेक्टर व प्रभारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version