Bokaro News : ऑडिट के बाद उत्पाद विभाग ने 11 दुकानों का सील खोला
Bokaro News : बोकारो जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे सभी 83 सरकारी देसी-विदेशी मसालेदार शराब दुकानों का ऑडिट उत्पाद विभाग ने किया पूरा.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 10, 2025 11:38 PM
बोकारो, बोकारो जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे सभी 83 सरकारी देसी-विदेशी मसालेदार शराब दुकानों का ऑडिट गुरुवार को उत्पाद विभाग ने पूरा कर लिया है. ऑडिट पूरा करने के बाद विभाग ने 11 शराब दुकानों का सील खोल दिया. दुकानों का संचालन विभाग ने अपनी देखरेख में शुरू कर दिया. सभी दुकानों का रोजाना ऑडिट किया जायेगा.
बोकारो, चास व बेरमो क्षेत्र में संचालित की जा रही हैं दुकानें
ये सभी दुकानें बोकारो, चास व बेरमो क्षेत्र में संचालित की जा रही है. इसमें चास के चेकपोस्ट चास, महावीर चौक कंपोजिट चास, बोकारो के सेक्टर वन राम मंदिर क्षेत्र, सेक्टर आठ, सेक्टर चार सिटी सेंटर पीएनबी के समीप, सेक्टर पांच पीएनटी कॉलोनी हटिया के समीप, को-ऑपरेटिव कॉलोनी एक व को-ऑपरेटिव कॉलोनी दो की दुकान शामिल है. इसके अलावा तीन शराब दुकान बेरमो क्षेत्र में शुरू की गयी है. विभाग के अधिकारी लगातार गश्ती कर रहे है. साथ ही साथ दुकान में बैठे सेल्समैन को दिये गये दिशा-निर्देश का पालन करने की हिदायत लगातार दे रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .