Bokaro News : बाइक से करीब 5800 किमी की दूरी तय कर बोकारो के उदित ने की लेह-लद्दाख की यात्रा

Bokaro News : 12 दिनों में लगभग 5800 किलोमीटर की दूरी की तय, बोकारो जनरल अस्पताल में एडमिनिस्ट्रेटिव एसोसिएट के पद पर हैं कार्यरत उदित.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 22, 2025 11:04 PM
an image

धर्मनाथ कुमार, बोकारो, बोकारो के सेक्टर तीन निवासी उदित श्रीवास्तव लद्दाख, लेह और मनाली की यात्रा बाइक से पूरी कर बोकारो लौट आये हैं. उन्होंने केवल 12 दिनों में लगभग 5800 किलोमीटर की दूरी तय की. यह सफर ना सिर्फ दूरी में चुनौतीपूर्ण थी, बल्कि ऊंचाई और मौसम की दृष्टि से भी जोखिम भरी थी. यात्रा कर बोकारो पहुंचने के बाद मंगलवार को प्रभात खबर से उन्होंने विशेष बातचीत की. इसमें उन्होंने कई बातें साझा कीं. उन्होंने कहा कि उन्हें बुलेट राइडिंग का शौक है और यही शौक उन्हें इस ऊंचाई तक ले गया.

बाइक से नेपाल की कर चुके हैं यात्रा

उदित ने बताया कि इससे पहले नेपाल की बाइक यात्रा कर चुके हैं, लेकिन यह अब तक की उनकी सबसे लंबी और कठिन यात्रा थी. इस यात्रा में उन्होंने कई चुनौतियों का सामना किया, जैसे कि ऊंची-ऊंची पहाड़ियां, खराब सड़कें, और कम ऑक्सीजन का स्तर. लेकिन इन चुनौतियों के बावजूद, उन्होंने लद्दाख व अन्य स्थानों की सुंदरता और रोमांच का भरपूर आनंद लिया. उन्होंने दुनिया के सबसे ऊंचे मोटरेबल पास माने जाने वाले उमलिंग ला पास (19,024 फीट), उसके बाद खरढुंगला पास (17,982 फीट) और बरालाचा ला पास (16,040 फीट) को सफलतापूर्वक पार किया.

रूट मैप तैयार कर किया यात्रा पूरी

सिर्फ घूमना लक्ष्य नहीं है, हर जगह की संस्कृति, खान -पान से रिश्ता है बनाना

बाइक की यात्रा में हेलमेट जरूर पहनें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version