Bokaro News : एक माह में 80 फीसदी कार्य पूरा करे एजेंसी : उपायुक्त

Bokaro News : जल जीवन मिशन अंतर्गत एमवीएस व एसवीएस योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक, जन सेवा की भावना से एजेंसी कार्य निष्पादन में लें दिलचस्पी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 5, 2025 10:41 PM
feature

बोकारो, समाहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन अंतर्गत एमवीएस व एसवीएस योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. सभी संबंधित एजेंसी, संवेदक व पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि अगले एक माह में संचालित योजनाओं की प्रगति कम से कम 80 फीसदी पूर्ण करना सुनिश्चित करें. इससे पूर्व, डीसी ने क्रमवार जिले के सभी प्रखंडों में संचालित जलापूर्ति योजना की प्रगति कार्य, हाउस होल्ड कनेक्शन आदि की समीक्षा की. संबंधितों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया.

पानी मुहैया कराना मानवता का कार्य है

छोटी तकनीकी समस्याओं का समाधान अपने स्तर से करें

उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि वे छोटी तकनीकी समस्याओं का समाधान अपने स्तर से करें. उन्होंने साप्ताहिक कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने, पखवारा स्तर पर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा करने का निर्देश दिया. समीक्षा क्रम में यह बात सामने आयी कि कुछ जल सहिया जल कर की राशि एकत्र कर विभाग को जमा नहीं कर रही हैं. इस पर उपायुक्त ने कहा कि उनको नोटिस करें. अगर फिर भी वह राशि जमा नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई हो.

घर-घर जल, गांव सत्यापन प्रदर्शन में लायें सुधार

समीक्षा बैठक में रेट्रोफिटिंग एवं लंबित एसवीएस योजनाओं का हैंडओवर कार्य एक सप्ताह में पूरा करने तथा सहायक–कनीय अभियंताओं द्वारा मामले में अद्यतन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. जानकारी हो कि, रिट्रोफिटिंग एसवीएस में 69 योजनाओं में से 23 योजनाएं हैंडओवर को लेकर लंबित है. जिसमें चास प्रखंड में 10, चंदनकियारी प्रखंड में 07, जरीडीह प्रखंड में 01 व चंद्रपुरा प्रखंड में 05 शामिल है.

कार्यों की गुणवत्ता, गति व पारदर्शिता पर लगातार नजर रखें : डीडीसी

उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की गुणवत्ता, गति व पारदर्शिता पर लगातार नजर रखें. यह एक जनकल्याणकारी योजना है, जिससे सीधे जनता की जिदंगी जुड़ी है. इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो, इसका ध्यान रखें.

ये थे मौजूद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version