चास, चास यदुवंश नगर स्थित बरनवाल सदन में बुधवार को बरनवाल महिला समिति के पुनर्गठन के लिए चुनाव हुआ. अधिकतम मत प्राप्त कर अलका रानी अध्यक्ष, नेहा बरनवाल सचिव, एकता बरनवाल और विजेता बरनवाल उपाध्यक्ष, रश्मि भारती सहसचिव, निशि प्रभा कोषाध्यक्ष एवं योगिता बरनवाल सह कोषाध्यक्ष बनीं.
संबंधित खबर
और खबरें