बोकारो, कैंप दो स्थित बोकारो पुलिस के सभागार में तीन दिवसीय कोयला क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट का समापन शुक्रवार को हुआ. मुख्य अतिथि उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के आइजी क्रांति कुमार, विशिष्ट अतिथि बोकारो एसपी हरविंदर सिंह, धनबाद ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, धनबाद सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव थे. आइजी श्री कुमार ने प्रतियोगिता में रनर व विनर सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया. आइजी ने कहा कि हर दिन हम नया सीखते है. क्राइम इंवेस्टिगेशन, लॉ, रूल्स एंड प्रोसीजर एंड कोर्ट जजमेंट, फोरेंसिक साइंस, मेडिको लिगल, लिफ्टिंग, पैकेजिंग एंड फारवार्डिंग ऑफ एक्सबिटस, फिंगर प्रिंट, फोटोग्राफी, ऑबरवेशन, पुलिस पोरटेरीए, कंप्यूटर एवेरनेस, डॉग स्क्वायड टेस्ट ट्रेकर आदि-आदि सभी तरह की प्रक्रिया हर पुलिस अधिकारी के लिए अहम है. हम प्रतिदिन अपराध अनुसंधान के लिए नया सीखते हैं. पुलिस मीट में ओवरऑल चैंपियन का खिताब बोकारो ने अपने नाम किया. धनबाद जिला बल को रनर अप का खिताब मिला. बीएस सिटी थाना इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास को अपराध जांच, मेडिको लीगल, क्राइम सीन फोटोग्राफी के लिए बेस्ट पुरस्कार मिला. माराफारी थाना इंस्पेक्टर आजाद खां को मेडिको लीगल, फोरेंसिक जांच व क्रिमिनल लॉ में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. बोकारो जिला के सब इंस्पेक्टर एसपी बोकारो के तकनीकी शाखा प्रभारी पुष्पराज कुमार ने तीन गोल्ड व एक सिल्वर प्राप्त कर इंडिविजुअल ओवरऑल चैंपियन बनें. महुदा सर्किल धनबाद के इंस्पेक्टर ममता कुमारी ने एक गोल्ड, एक सिल्वर व एक ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर ओवरऑल रनर अप का खिताब पाया. सभी को अतिथियों ने सम्मानित किया. मौके पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन, सार्जेंट मेजर वन प्रणव कुमार, सार्जेंट मेजर टू जॉय प्रभाकर लकडा, परिचारी शिव प्रसाद महतो आदि मौजूद थे. मीट में बोकारो से 15 प्रतिभागी व धनबाद से 12 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. बेहतर प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागी राज्यस्तरीय टीम में हिस्सा लेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें

