Bokaro News : नियमित संवाद व बेहतर समन्वय से सभी समस्याओं का करें निदान : मुख्य सचिव

Bokaro News : सीएस ने किया बोकारो स्टील प्लांट का किया दौरा, कोक ओवेन, सीआरएम-3 सहित विभिन्न इकाइयों का लिया जायजा.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 28, 2025 10:42 PM
an image

बोकारो, राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी व पूर्व मुख्य सचिव डीके तिवारी ने शनिवार को बोकारो स्टील प्लांट लिमिटेड (बीएसएल) का निरीक्षण किया. इस दौरान कोक ओवेन, कॉल केमिकल्स, बीएफ-2, एसएमएस-2 व सीसीएस, एचएसएम एवं सीआरएम-3 सहित कई महत्वपूर्ण उत्पादन इकाइयों का दौरा किया. इस दौरान मुख्य सचिव ने बीएसएल प्रबंधन व जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की. उन्होंने जिला प्रशासन व बीएसएल को नियमित आपसी संवाद और बेहतर समन्वय स्थापित करने काे कहा. मुख्य सचिव ने बोकारो की स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए ठोस प्रयास करने पर बल देते हुए बीएसएल प्रबंधन और जिला प्रशासन को आपसी सहयोग से कार्य करने काे कहा. इससे पहले बोकारो निवास में मुख्य सचिव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. दौरा के दौरान बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी, उपायुक्त अजय नाथ झा, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी व बीएसएल प्रबंधन के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version