Bokaro News : सभी इकाईयां अतिरिक्त सफाईकर्मी लगाकर तत्काल करायें सफाई : डीसी

Bokaro News : जलजमाव, शहरी सफाई व्यवस्था व गरगा डैम की स्थिति का किया निरीक्षण, नागरिक सुरक्षा को लेकर दिये दिशा-निर्देश.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 19, 2025 11:09 PM
an image

बोकारो, उपायुक्त अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जलजमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम के साथ बीएस सिटी क्षेत्र, चीराचास पांडेय पुल, सोलागीडीह तालाब, आइटीआइ मोड़, चास गुरुद्वारा रोड क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लिया. डीसी ने कहा कि सभी इकाईयां सफाईकर्मी लगाकर तत्काल सफाई करायें. जल निकासी व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करें, ताकि जलजमाव की स्थिति नहीं बने.

गरगा डैम के छह में से दो गेट ही कार्यरत

गरगा डैम के निरीक्षण के दौरान जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि डैम का जल स्तर फिलहाल खतरे के निशान से नीचे है. डैम की सुरक्षा को लेकर कई कमियां उजागर हुई. छह में से केवल दो गेट ही कार्यरत हैं और मरम्मत कार्य समय पर नहीं किये गये हैं. उपायुक्त ने बीएसएल प्रबंधन एवं डैम की व्यवस्था की देख-रेख करनेवाले अधिकारियों पर नाराजगी जतायी. डीसी ने एक सप्ताह के भीतर मरम्मत से संबंधित विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर जिला प्रशासन को समर्पित करने, डैम की संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था, रोशनी, ऑपरेशनल गेट आदि को तत्काल दुरुस्त करने को कहा. इसके लिए एक विशेष टास्क फोर्स गठन को कहा.

निचले इलाकों में माइकिंग करायें व सुरक्षित स्थल चिन्हित करें

गरगा नदी किनारे कचरे की स्थिति पर जतायी नाराजगी

तालाबों के किनारे ड्रेस चेंजिंग रूम बनाएं

उपायुक्त ने पाया कि शहरी क्षेत्रों में स्थित तालाबों के आसपास बुनियादी सुविधा खासकर महिलाओं के लिए सुविधा का अभाव है, उन्होंने चास स्थित सोलागीडीह तालाब का निरीक्षण क्रम में निर्देश दिया कि घनी आबादी क्षेत्र स्थित तालाबों के किनारे ड्रेस चेंजिंग रूम बनाएं. साथ ही, इन क्षेत्रों में सौंदर्यीकरण और प्रकाश व्यवस्था भी की जाए, ताकि यह स्थल सुरक्षित और उपयोगी बन सकें. चास नगर निगम प्रबंधन एवं सीएसआर नोडल अफसर को इस बाबत निर्देश दिया.

पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल पर भी किया चर्चा

शहर को गंदा करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

ये थे मौजूद

मौके पर अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डॉ प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version