Bokaro News: पर्यटकों पर आतंकी हमले के विरुद्ध निकाला आक्रोश मार्च

Bokaro News: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए घटना के खिलाफ जनाक्रोश, चास में हिंदू फ्रंट ऑफ इंडिया व भाजपा के बैनर तले जताया गया विरोध

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 23, 2025 11:39 PM
an image

चास, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 28 पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरुद्ध बुधवार को चास गरगा पुल भारत माता की प्रतिमा के समक्ष हिंदू फ्रंट ऑफ इंडिया व भाजपा के बैनर तले आक्रोश मार्च निकाला गया. पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ विरोध जताया गया. वक्ताओं ने कहा कि निर्दोष पर्यटकों की हत्या मानवता पर हमला है. इस आक्रोश यात्रा के माध्यम से हम केंद्र सरकार से आतंक और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना को अंजाम देने से पहले आतंकी हजार बार सोचे.

ये थे शामिल

आक्रोश मार्च में राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के प्रदेश संयोजक कौशल किशोर राय, जिला महामंत्री सह सांसद प्रतिनिधि विक्रम कुमार महतो, भाजपा जिला अध्यक्ष जयदेव राय, अर्जुन सिंह, रोहित लाल सिंह, मुकेश राय, अर्चना सिंह, डॉ परिंदा सिंह, करमचंद गोप, आशीष कुमार महतो, गोपाल साह, अमर चौरसिया शशि सम्राट, भाजपा युवा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार, अशोक कुमार वर्मा, ऋषभ राय, शंकर रजक, विवेक सिंह, अनिल सिंह, कृष्ण कुमार, दिलीप सिंह, शिव शंकर राय, प्रदीप सिंह, गौरी शंकर, आतिश सिंह, मनजीत सिंह, अमर स्वर्णकार, धर्मेंद्र महथा, टुनटुन मिश्रा, अरुण बरनवाल, संतोष बरनवाल, रामलाल सोरन, शिव शंकर राय, अर्जुन स्वर्णकार सहित अन्य उपस्थित थे.

तलगड़िया में निकाला कैंडल मार्च, दी गयी श्रद्धांजलि

तलगडिया, आसनबनी तिरंगा मोड़ पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर कैंडल मार्च कर श्रद्धांजलि दी गयी. घायलों का जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना व पीड़ित परिवारों की न्याय की मांग की. कैंडल मार्च में पूर्व मुखिया नरेश रजवार, जगन्नाथ रजवार, दुर्गाचरण महतो, अंकित कुंभकार, बबलू गोस्वामी, सरफुद्दीन अंसारी, विश्वनाथ कुंभकार, युधिष्ठिर टुडू, मंटू महतो, भूतनाथ महत, मिथलेश कुमार महथा, दिलीप कुमार महतो, शंकर महतो, सुनील मरांडी, सुधीर उपाध्याय, युधिष्ठिर महथा, अरुप चटर्जी आदी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version