Bokaro News : नहीं रहे रोटरी बोकारो के अनिल कुमार त्रिपाठी, दी गयी श्रद्धांजलि

Bokaro News : रोटरी बोकारो सहित सेवा भारती, भारत विकास परिषद, वनवासी कल्याण केंद्र व कई सामाजिक संगठनों से थे जुड़े

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 5, 2025 10:37 PM
feature

बोकारो, रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी के वरिष्ठ सदस्य, मेजर डोनर रोटेरियन अनिल कुमार त्रिपाठी (75 वर्ष) नहीं रहे. शनिवार की रात लगभग 8:55 बजे उनका निधन हो गया. उनके असामयिक निधन से क्लब, रोटरी परिवार व सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. सोमवार को जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर उनको श्रद्धांजलि दी गयी. वहीं रविवार की देर शाम रोटरी क्लब बोकारो के पॉल हेरिस ऑडिटोरियम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें क्लब के सदस्यों, समाज के गणमान्य नागरिकों व विभिन्न संगठनों से आये प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सभी ने उनकी स्मृतियों को साझा किया. दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की. बताया कि अनिल त्रिपाठी एक सफल व्यवसायी थे. सिटी सेंटर-सेक्टर चार में अपना व्यवसाय शुरू किया था.

सफल व्यवसायियों में थी अलग पहचान

बंद रहा रोटरी क्लब बोकारो की ओर से संचालित रोटरी प्ले ग्रुप स्कूल

स्व. त्रिपाठी के निधन पर उनके सम्मान में रोटरी क्लब बोकारो की ओर से सेक्टर चार में संचालित रोटरी प्ले ग्रुप स्कूल में सोमवार को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया. विद्यालय के छात्र-छात्रा, शिक्षक व आरसीसी क्लब के सभी सदस्यों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की. कहा कि रोटरी बोकारो के विकास में उनके योगदान को भूलाया नहीं जा सकता है. सभी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

सिद्धांतनिष्ठ, निःस्वार्थ व समाजसेवा को समर्पित थे : महेश

रोटरी बोकारो के अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता ने कहा कि अनिल कुमार त्रिपाठी का पूरा जीवन सच्ची सेवा, सादगी व समर्पण का प्रतीक था. हम सभी उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं. बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशनके अध्यक्ष एके सिंह स्व. त्रिपाठी के सेक्टर चार डी स्थित आवास पहुंचे. उनके दोनों पुत्र उत्तम त्रिपाठी व अनूप त्रिपाठी से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की. बोकारो व्यवसायिक प्लॉट होल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष रहे अनिल त्रिपाठी को एसोसिएशन की ओर से श्रद्धांजलि दी गयी. एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि स्व. त्रिपाठी बोकारो व्यावसायिक प्लॉट होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष रहते हुए प्लॉट होल्डर के हितों की लड़ाई लड़ते रहे.

सिटी सेंटर व सेक्टर मार्केट की समस्याओं के प्रति सदा संघर्षशील रहे : जगदीश

संगठन के कोषाध्यक्ष जगदीश चौधरी ने कहा कि स्व. त्रिपाठी सिटी सेंटर व सेक्टर मार्केट की समस्याओं के प्रति सदा संघर्षशील रहे. संगठन के सचिव विनोद कुमार ने कहा : लीज नवीकरण के सवाल पर भी श्री त्रिपाठी ने अहम भूमिका निभायी. प्रबंधन से सिटी सेंटर व सेक्टर मार्केट के विकास के लिए आग्रह किया और अनेक समस्याओं का समाधान का रास्ता निकाला. उनकी कमी बोकारो को हमेशा खलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version