बोकारो, बोकारो के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय दिवेश कुमार त्रिपाठी की अदालत ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण मामले में सुनवाई की. सुनवाई करते हुए पशु प्रेमी नेहा सिंह, भारती सिंह, पवन कुमार सिंह, मीता सिंह व अन्नू सिंह को अग्रिम जमानत दी. मामला चास नगर निगम की डॉग कैचर टीम के साथ हुए विवाद से संबंधित है. इसमें मालती लक्जरियस सिटी के रहने वाली कविता कुमारी ने चास मुफस्सिल थाना में सभी पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय की अदालत में नेहा सिंह व अन्य के मामले में अग्रिम जमानत याचिका संख्या 627/25 पर सुनवाई हुई. बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता रणजीत गिरि ने बहस की. इसी मामले में जमानत याचिका संख्या 557/25 पर सुनवाई हुई. इसमें बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता प्रीति व अधिवक्ता बबीता ने बहस की.
संबंधित खबर
और खबरें