Bokaro News : बरसात शुरू होते ही टापू में तब्दील हो जाता है सुभाष चंद्र बोस सरकारी आवासीय विद्यालय
Bokaro News : सेक्टर दो स्थित सुभाष चंद्र बोस सरकारी आवासीय विद्यालय का हाल-बेहाल, बच्चों की बढ़ जाती है परेशानी, नहीं ले रहा कोई सुध.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 11, 2025 11:03 PM
बोकारो, नाम सुभाष चंद्र बोस सरकारी आवासीय विद्यालय सेक्टर दो. स्कूल परिसर में बने आवास में 130 बच्चे अध्ययनरत है. हल्की बारिश में स्कूल टापू बन जाता है. मुख्य द्वार पर जलजमाव होने के कारण प्रवेश करना मुश्किल हो जाता है. हर कमरे से पानी की बूंद टपकती है. जब तक कि स्कूल का छत नहीं सूख जाता है. इस बीच आवास में रहनेवाले बच्चों की मुश्किलें बढ़ जाती है.
छत से भी पानी का रिसाव
रसोई घर के छत से भी पानी का रिसाव होने के कारण बच्चों को भोजन मिलने में परेशानी होती है. स्थिति यह है कि विद्यालय टापू बना हुआ नजर आता है. स्कूल के बाहर बने छोटे-छोटे कमरे में सामान रखा हुआ है. कमरे में बारिश का पानी प्रवेश कर जाने की वजह से सामान भी भींग कर खराब हो जाता है. स्थिति ऐसी बनी रही, तो आवासीय विद्यालय में रहनेवाले बच्चे बीमार पड़ जायेंगे.
निकाला जायेगा हल
इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे ने कहा कि बरसात में पानी ठहर जाने की जानकारी मिली है. जिला परिषद से बातचीत कर हल निकाला जायेगा. इससे संबंधित डीसी बोकारो से भी पत्राचार किया जा रहा है.
जलजमाव से परेशान था परिवार, सीओ ने दूर करायी समस्या
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .