Bokaro News: अशोक जगनानी अध्यक्ष व विकास अग्रवाल बने सचिव

Bokaro News: मारवाड़ी पंचायत कार्यकारिणी सत्र 2025-27 का चुनाव संपन्न, समाज के 627 सदस्यों ने किया मतदान

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 24, 2025 11:36 PM
an image

चास, मारवाड़ी पंचायत कार्यकारिणी सत्र 2025-27 का चुनाव बुधवार की देर रात संपन्न हुआ. अशोक जगनानी अध्यक्ष व विकास अग्रवाल सचिव बने. बता दें कि चुनाव में 29 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. अध्यक्ष पद के लिए दो, सचिव के लिए दो, कोषाध्यक्ष के लिए दो व कार्यकारिणी सदस्य के लिए 23 उम्मीदवार शामिल थे.

चास धर्मशाला मोड़ स्थित मारवाड़ी पंचायत भवन परिसर में हुआ चुनाव

चास धर्मशाला मोड़ स्थित मारवाड़ी पंचायत भवन परिसर में मतपत्र के साथ चुनाव कराया गया. सुबह से मारवाड़ी समाज के लोगों ने बारी-बारी से अपने पसंदीदा प्रत्याशी को मतपत्र से गुप्त मतदान किया. कुल 627 लोगों ने मतदान किया, जिसमें 48 मत को रिजेक्ट किया गया. मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्यामसुंदर जैन एवं सह चुनाव पदाधिकारी संजय अग्रवाल और अनुप सुद्रानिया ने संयुक्त रूप से चुनाव परिणाम का घोषणा की. अध्यक्ष पद के लिए अशोक जगनानी को 297, सचिव पद के लिए विकास अग्रवाल 313, कोषाध्यक्ष पद के लिए आनंद अग्रवाल को 305 मत मिलने पर विजेता घोषित हुए.

11 कार्यकारिणी सदस्य हुए निर्वाचित

कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 23 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. इनमें 11 सदस्यों में जय प्रकाश तापड़िया 376, गोपाल टमकोरिया 373, डॉ. रतन केजरीवाल 352, रितेश लोधा 351, अनिल गोयल 346, मनोज मानकसिया 338, अरुण केजरीवाल 311, मुकेश भगेड़िया 310,पंकज बंसल 309, राज केजरीवाल 308, हनुमान पिलानिया 307 मत प्राप्त कर विजय हुए. अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और 11 सदस्यीय कार्यकारिणी को शपथ दिलायी गयी. चुनाव परिणाम के बाद मारवाड़ी समाज के सभी सदस्यों ने विजेता को मिठाई खिलाकर बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version