Bokaro News : बाबा साहेब के आदर्शों को करें आत्मसात : उपायुक्त
Bokaro News : डीसी व अन्य अधिकारियों ने गोपनीय कार्यालय में डॉ आंबेडकर के चित्र पर किया माल्यार्पण, दी गयी श्रद्धांजलि
By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 14, 2025 11:16 PM
बोकारो, बोकारो डीसी विजया जाधव ने सोमवार को गोपनीय कार्यालय परिसर में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया. डीसी श्रीमती जाधव ने डॉ आंबेडकर के दिखाएं मार्ग पर चलने व उनके आदर्शों को आत्मसात करने की बात कही. इस दौरान उपस्थित अन्य अधिकारियों ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला.
बीएसएल अधिकारियों ने डॉ आंबेडकर को किया नमन
भारत रत्न व संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर बीएसएल ने बाबा साहेब को नमन किया. अधिकारियों ने डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. मौके पर बीएसएल कार्यकारी निदेशक प्रभारी चितरंजन महापात्रा, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) हरि मोहन झा, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) लक्ष्मी दास, संचार प्रमुख मणिकांत धान, सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) शिप्रा हेंब्रम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .