बोकारो, बोकारो बार एसोसिएशन में रविवार की देर रात को मतगणना के साथ ही बोकारो जिला अधिवक्ता संघ (सत्र 2025-27) के सात पद व नौ कार्यकारिणी सदस्यों के पदों के लिए मतदान प्रक्रिया समाप्त हो गयी. अध्यक्ष पद पर बासुदेव गोस्वामी व महासचिव पद पर दिनेश शर्मा विजेता बने. उपाध्यक्ष पद पर सुदेश सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर सोमनाथ शेखर, सहायक कोषाध्यक्ष पद पर राकेश कुमार झा, संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर प्रदीप झा व संयुक्त सचिव पुस्तकालय पद पर अतुल कुमार रवानी विजेता बने. आधी रात को जैसे ही विजेताओं के नामों की घोषणा की गयी. समर्थक अधिवक्ताओं ने जम कर नारेबाजी की. साथ ही गुलाल भी जम कर उडाया. एक-दूसरे को जीत की बधाई दी. पराजित उम्मीदवारों ने विजेताओं को बधाई देते हुए बार हित में बेहतर कार्य करने की सलाह दी. बोकारो बार एसोसिएशन के मतगणना स्थल पर सुबह से ही अधिवक्ता प्रत्याशी व समर्थक जुट गये. मतगणना सुबह नौ बजे शुरू हुआ. जो देर शाम तक चला. शुरुआत एक्जीक्यूटिव सदस्य पद के लिए की गयी. रविवार को सबसे पहले नौ विजेता एक्जीक्यूटिव सदस्यों मृत्युंजय मल्लिक, आयशा परवीन, नवीन कुमार, रूपेश कुमार, कामदेव पाठक, दामोदर कुमार, विष्णुकांत मिश्रा, प्रणेश सिंह, विजय झा की घोषणा कर दी गयी. मतगणना चुनाव पदाधिकारी अशोक सिंह चौधरी, सदस्य राकेश कुमार राय, उमाकांत पाठक, बार काउंसिल ऑफ झारखंड सदस्य परमेश्वर मंडल, बालेश्वर प्रसाद सिंह व अनिल कुमार महतो पर्यवेक्षक के देखरेख में हुआ. मतगणना स्थल पर प्रत्याशी व समर्थक देर शाम तक डटे रहे.
संबंधित खबर
और खबरें