Bokaro News : बीडीओ ने किया चंद्रा विद्यालय का निरीक्षण, मिली अनियमितता
Bokaro News : सातवीं कक्षा में शिक्षक को पाया गया अनुपस्थित पाया, वर्ग के बच्चे इधर-उधर खेलते हुए देखे गये. सात का पहाड़ा भी नहीं बता पाये.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 9, 2025 11:12 PM
चंदनकियारी. चंदनकियारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय वर्मा ने बुधवार को प्रखंड के चंद्रा मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने विद्यालय में कई अनियमितता पायी. सातवीं कक्षा में शिक्षक को अनुपस्थित पाया. वर्ग के बच्चे इधर-उधर खेलते हुए देखे गये. सातवीं के बच्चे सात का पहाड़ा नहीं बता पाये. इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की.
मध्याह्न भोजन का गुणवत्ता में मिली कमी
उन्होंने विद्यालय के मध्याह्न भोजन का गुणवत्ता की जांच की, दाल की गुणवत्ता में कमी मिली. बीडीओ ने माता समिति के अध्यक्ष को बुलाकर सख्त हिदायत दी. बीडीओ ने विद्यालय की सचिव सीमा कुमारी, माता समिति के अध्यक्ष अरबिंद गोप व पंचायत के मुखिया निर्मिल मोदी के साथ बैठकर भोजन कराया और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की हिदायत दी. उन्होंने विद्यालय के कंप्यूटर कक्षा के अलावा अन्य का निरीक्षण कर बच्चों को पढ़ाया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ के साथ मनरेगा बीपीओ मनोज कुमार उपस्थित थे.
संयोजिका व साधनसेवियों को दिया गया प्रशिक्षण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .