Bokaro News : प्लांट के लिए गैस के सुरक्षित उपयोग के महत्व से अवगत हुए अधिकारी व कर्मी

Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में गैस सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 17, 2025 10:48 PM
an image

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में गुरुवार को गैस सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुरक्षा विभाग से सहायक महाप्रबंधक सुखदेव महतो व ऊर्जा प्रबंधन विभाग से सहायक प्रबंधक सुशील कुमार साल्वी उपस्थित थे. श्री महतो ने प्रतिभागियों को सुरक्षा शपथ दिलायी. जानकारी देने के साथ कार्यक्रम की आवश्यकता व उपयोगिता पर प्रकाश डाला. स्टील प्लांट के लिए गैस के सुरक्षित उपयोग के महत्व के बारे में बताया.

इनका रहा योगदान

श्री साल्वी ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से गैस सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी. आयोजन में ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग का महत्वपूर्ण योगदान था. बता दें कि संयंत्र के विभिन्न विभागों के 55 अधिकारियों, कर्मचारी व निविदा कर्मियों के लिए सुरक्षा अभियंत्रण विभाग व ऊर्जा प्रबंधन विभाग के सहयोग से आयाेजन किया गया.

दिल्ली पब्लिक स्कूल चास में नेत्र जांच शिविर का आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version