जैनामोड़, पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने गुरुवार को कहा कि जिस उद्देश्य से झारखंड अलग राज्य हुआ है, उसे भाजपा ही पूरा कर सकती है. झारखंड को बंगाल का मुर्शिदाबाद बनने से बचाना होगा. झारखंड के लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. बालीडीह में आयोजित सरहुल महोत्सव में शामिल होने जाने के क्रम में जैनामोड़ फोरलेन चौक के समीप श्री सोरेन पत्रकारों से बात कर रहे थे. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार वोट की राजनीति कर रही है. जिस तरह अभी पश्चिम बंगाल की ममता सरकार कर रही है और इस कारण बंगाल पूरी तरह जल रहा है, झारखंड में ऐसा नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि सभी आदिवासियों को एकजुट होना होगा. राज्य में पुलिस प्रशासन राज्य सरकार के इशारे पर काम कर रहा है. हत्या जैसे अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. मौके पर भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री अर्जुन सिंह, प्रखंड अध्यक्ष मनोज ठाकुर, अर्चना सिंह, शंकर रजक, सुनील मंडल, लालचंद मरांडी, रमेश बेसरा, लखेदार प्रसाद आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें