Bokaro News : बीजीएच : विंडो एसी में लगी आग, कोई हताहत नहीं
Bokaro News : किसी उपकरण या अस्पताल भवन को कोई नुकसान नहीं, सभी मरीज सुरक्षित, अस्पताल में सभी कुछ सामान्य.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 22, 2025 10:42 PM
बोकारो, बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) के न्यू कैजुअल्टी विंग से सटे अलग कमरे में लगे विंडो एसी में मंगलवार को आग लग गयी. इससे एसी जल गया. कमरा में धुआं फैल गया. अग्निशमन विभाग ने आग पर तुरंत काबू पा लिया. इसमें जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई और ना हीं कोई हताहत हुआ. विंडो एसी को छोड़ और किसी उपकरण या अस्पताल भवन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. सभी मरीज सुरक्षित हैं. अस्पताल में सभी कुछ सामान्य है. हां, विंडो एसी में आग लगने के बाद धुआं उठता देख थोड़ी देर के लिये अफरातफरी रही.
न्यू कैजुअल्टी वार्ड में भर्ती चार मरीज एहतियात के तौर पर दूसरी जगह शिफ्ट
दोपहर लगभग 2.30 बजे अस्पताल के एक विंडो एयर कंडीशनर से धुआं निकलता देखा गया, जो संभवत: शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ था. इसे देखते हुए न्यू कैजुअल्टी वार्ड में भर्ती चार मरीजों को एहतियात के तौर पर तुरंत वहां से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया. साथ हीं, बीएसएल के फायर विंग को इसकी सूचना दी गयी. फायर विंग की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए विंडो एसी से निकल रहे धुएं व संभावित शॉर्ट सर्किट पर काबू पा लिया.
सभी कुछ सामान्य : संचार प्रमुख
बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने कहा कि घटना में विंडो एसी को छोड़ और किसी उपकरण या अस्पताल भवन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. सभी मरीज सुरक्षित हैं. कोई भी हताहत नहीं हुआ है. वर्तमान में अस्पताल में सभी कुछ सामान्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .