Bokaro News : महादेव बेड़ा में धूमधाम से मना भगता परब, उमड़े श्रद्धालु
Bokaro News : कसमार प्रखंड के हिसीम पहाड़ पर बसे चार गांवों के ग्रामीण सामूहिक रूप से मनाते हैं परब, 1980 के दशक में शुरू हुई थी परब मनाने की शुरुआत
By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 18, 2025 10:34 PM
कसमार, कसमार प्रखंड के हिसीम पहाड़ स्थित महादेव बेड़ा (शिवालय) में शुक्रवार को भगता परब धूमधाम से मनाया गया. पूजा-अर्चना के लिए दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सुप्रसिद्ध सिंहपुर शिवालय में भगता परब संपन्न होने के चार दिन बाद, यानी बांग्ला बैशाख माह की चौथी तारीख को यहां परब मनाने की परंपरा है. हिसीम पहाड़ स्थित चारों गांवों (हिसीम, केदला, त्रियोनाला व गुमनजारा) के ग्रामीण संयुक्त रूप से इसे मनाते हैं.
लोगों ने किया संजोत
इससे पहले गुरुवार को लोगों ने संजोत मनाया. ग्रामीणों ने बताया कि यह शिवलिंग काफी प्राचीन है. शुरुआती दिनों में किसी पंडित-पुजारी की बजाय हिसीम के कार्तिक महतो एवं खुदीबेड़ा के भागी महतो इसमें पुजारी की भूमिका निभाते थे. इस शिवलिंग के प्रति जन-आस्था को देखते हुए 1980 के दशक में यहां भगता परब मनाने की शुरुआत की गयी. मात्र पांच भक्तिया ने इसकी शुरुआत की थी. अब यह व्यापक रूप ले चुका है. इस अवसर पर बकरा बलि की भी प्रथा है. शनिवार को बलि होगी.
मंदिर का किया जा रहा निर्माण
ये थे मौजूद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .