Bokaro News : झारखंड की संस्कृति का अभिन्न अंग है भगता पर्व : योगेंद्र प्रसाद

Bokaro News : कसमार के हिसीम पहाड़ स्थित महादेव बेड़ा में भगता पर्व संपन्न, मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. पश्चिम बंगाल के कलाकारों ने छऊ का किया आयोजन

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 19, 2025 10:54 PM
an image

कसमार, कसमार प्रखंड के हिसीम पहाड़ स्थित महादेव बेड़ा (शिवालय) में भगता पर्व संपन्न हो गया. शुक्रवार की देर रात तक मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. वहीं पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला स्थित पुंडरू आदिवासी सबार कल्याण महिला छऊ नृत्य समिति, पुरुलिया तथा पलाशकुंडा महिला छऊ नृत्य समिति के कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुति दी. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के पेयजल व स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने किया. कहा कि भगता पर्व झारखंड की संस्कृति का अभिन्न अंग है और इसका सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक महत्व काफी अधिक है.

पानी व बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन

उन्होंने महादेव बेड़ा में पानी व बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. यह भी कहा कि हिसीम पहाड़ के मुख्य पथ (खुदीबेड़ा चौक से हिसीम, केदला, त्रियोनाला होते हुए एनएच 23 तक) को पीडब्ल्यूडी में तब्दील कर इसके चौड़ीकरण का कार्य भी जल्द किया जाएगा. पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप उपाध्यक्ष बबीता कुमारी व जेएलकेएम नेत्री पूजा कुमारी भी पहुंचे तथा मंदिर में मत्था टेककर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की. मालूम हो कि हिसीम पहाड़ पर अवस्थित होने के कारण यह अपनी प्राकृतिक विशेषता के कारण भी श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है.

ये थे मौजूद

मौके पर पूजा समिति के संयोजक दिलीप कुमार हेंब्रम, फणींद्र मुंडा, आनंद कुमार महतो, दिलीप कुमार महतो, सुनील कुमार महतो, समर महतो, अध्यक्ष बसंत कुमार, सचिव नितेश करमाली, कोषाध्यक्ष रवींद्र कुमार महतो, बीस सूत्री सदस्य कुलदीप करमाली, संरक्षक संतोष कुमार, अशोक कुमार, राजेश टुडू, कमलेश महतो, तारा चंद महतो, प्रमोद कुमार, प्रकाश महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version