पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में फोरलेन पर स्थित गैलेक्सी पब्लिक स्कूल के पास हाइवा की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक 26 वर्षीय पंकज कुमार दुबे चाकुलिया निवासी आनंद लाल दुबे का पुत्र था. घटना सोमवार सुबह 6:30 बजे की है. पुलिस ने हाइवा व बाइक जब्त कर ली है. पुलिस ने बताया कि सेक्टर 12 की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बालू लदे हाइवा जेएच 09एडी 4606 ने बाइक जेएच 09एफ 3936 सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक चला रहे पंकज कुमार दुबे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं पीछे बैठे रूपेश कुमार तिवारी को हल्की चोट आयी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को रूपेश ने बताया कि हाइवा चालक वाहन काफी तेज व लापरवाही से चला रहा था. टक्कर के बाद रूपेश सड़क पर गिर गया.
संबंधित खबर
और खबरें