Bokaro News : लापता नौ वर्षीय बच्चे का संदेहास्पद स्थिति में मिला शव
Bokaro News : 17 जून की शाम से लापता था कार्तिक, परिजनों ने थाना में दिया था आवेदन, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया.
तलगड़िया, सियालजोरी थाना क्षेत्र के मधुनिया पंचायत के मधुनिया गांव निवासी पंकज महतो के पुत्र कार्तिक महतो (09 वर्ष) का शव गुरुवार की दोपहर 12:30 बजे संदेहास्पद स्थिति में मिला. शव मिलने की सूचना पर ग्रामीण व परिजन पहुंचे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया.
खेलने की लिए घर से निकला था कार्तिक
जानकारी के अनुसार कार्तिक महतो 17 जून की शाम चार बजे घर से खेलने गया था, फिर नहीं लौटा. परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन नहीं मिला.18 जून की सुबह सियालजोरी थाना में लापता का सनहा दर्ज किया. गुरुवार को पंकज महतो के घर से महज 150 फीट की दूरी पर एक स्टेशनरी गुमटी के पीछे कार्तिक का शव देखा गया. पंकज महतो का वह इकलौता पुत्र था. एक पुत्री है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर इस घटना से गांव में मातम छा गया.
अपराध नियंत्रण के लिए रहें अलर्ट : एसपी
चंदनकियारी, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने गुरुवार को चंदनकियारी थाना व बरमसिया ओपी का औचक निरीक्षण किया. एसपी ने थाना प्रभारी सरज कुमार व ओपी प्रभारी कौशलेंद्र कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने थाना व ओपी में रखे विभिन्न प्रकार के अभिलेख व पंजी का अवलोकन कर उनके रख-रखाव की समीक्षा की. लंबित मामलों की स्थिति की जानकारी लेते हुए शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया. बरसात को देखते हुए एसपी ने विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. कहा कि इस दौरान चोरी व आपराधिक घटनाएं बढ़ सकती हैं, इसलिए इसको रोकने के लिए पुलिस बल अलर्ट मोड पर रहे. रात्रि गश्ती को प्रभावी बनाने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और सूचना तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया गया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने साफ-सफाई, शस्त्रागार की स्थिति, कैदी हाजत व अन्य व्यवस्था का भी जायजा लिया. उन्होंने पुलिसकर्मियों को जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखने और शिकायतों के त्वरित निपटारे पर विशेष ध्यान देने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है