बोकारो, बोकारो बार एसोसिएशन 2025 चुनाव को लेकर गुरुवार से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गयी. एक दर्जन से अधिक अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र खरीदा. कई अधिवक्ताओं ने ज्योतिष व समय की गणना के बाद नामांकन पत्र खरीदा. ज्ञात हो कि चुनाव दो अगस्त को होगा, जबकि मतगणना तीन अगस्त को निर्धारित है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कार्यकारिणी सहित कई अन्य पदों के लिए चुनाव होगा. प्रत्याशी बनने वाले अधिवक्ताओं ने जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया है. नामांकन पत्र की बिक्री 23 जुलाई तक होगी.
संबंधित खबर
और खबरें