बोकारो, जेएससीए अंतर जिला अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गये मैच में बोकारो ने गोड्डा को 236 रनों से पराजित कर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. आउटडोर स्टेडियम जामताड़ा में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बोकारो ने 40 ओवर में आठ विकेट खोकर 320 रन बनाया. टीम की ओर से अविनाश मेहता ने 63 गेंद का सामना कर 15 चौकों व 6 छक्के की मदद से 117, हर्षित कुमार ने 71 गेंद का सामना कर 16 चौकों व तीन छक्के की मदद से 105 व अक्षदीप ने 27 रन बनाये.
संबंधित खबर
और खबरें