BOKARO NEWS: देवघर को हराकर बोकारो पहुंचा क्वार्टर फाइनल में
BOKARO NEWS: जेएससीए अंतर जिला अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट, बोकारो की ओर से अविनाश कुमार मेहता ने 24 रन देकर लिये पांच विकेट
By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 11:14 PM
बोकारो, आउटडोर स्टेडियम जामताड़ा में सोमवार को खेले गए जेएससीए अंतर जिला अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में बोकारो की टीम ने देवघर की टीम को 103 रनों से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बोकारो ने 40 ओवर में आठ विकेट खोकर 258 रन बनाये. टीम की ओर से प्रियांशु चटर्जी ने 46, अविनाश कुमार मेहता ने 45, अक्षदीप ने 42, आभाष शर्मा ने 38 व आदित्य राज ने 30 रनों की पारी खेली. देवघर की ओर से अहम सिंह ने 48 रन देकर व अभिजीत कुमार ने 32 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए. जबकि विक्रम विशाल को दो सफलता मिली.
रामगढ़ को मिली लगातार चौथी जीत
बोकारो, चास कॉलेज चास के मैदान में सोमवार को जेएससीए अंतर जिला अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्रुप बी का छठा मैच खेला गया. रामगढ़ की टीम ने पलामू की टीम को 158 रनों से पराजित कर लगातार चौथी जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए रामगढ़ की टीम ने 40 ओवर में आठ विकेट खोकर 224 रन बनाये. टीम की ओर से शशांक ने 87, तुषार मांझी ने 45 व रमित सिंह ने नाबाद 24 रन बनाये. गेंदबाजी में पलामू की ओर से सौरभ भारती ने 34 रन देकर व कार्तिक कुमार ने 33 रन देकर दो-दो विकेट लिए. जबकि आयुष, ऋषभ राज व सुमित कुमार को एक-एक सफलता मिली. जवाबी पारी खेलते हुए पलामू की टीम 19.4 ओवर में मात्र 66 रनों पर सिमट गयी. टीम की ओर से कार्तिक कुमार ने 15 व सुमित कुमार ने 10 रन बनाये. गेंदबाजी में रामगढ़ की ओर से मृत्युंजय कुमार ने 20 रन देकर चार व अमन प्रसाद ने छह रन देकर तीन विकेट लिए. मैच में शानदार अर्धशतक के लिए रामगढ़ के शशांक को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड समाजसेवी मनोज अग्रवाल ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .