Bokaro News : आत्मनिर्भर भारत मिशन को गति प्रदान कर रहा बोकारो स्टील प्लांट

Bokaro News : वर्ष 1964 में बोकारो स्टील प्लांट की स्थापना के बाद से बीते छह दशकों में माराफारी के नाम से पूर्व में जाना जाने वाला यह क्षेत्र अब देश-विदेश में अपनी पहचान एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र के रूप में बना चुका है. बीएसएल ने क्षेत्रीय विकास, सामाजिक सशक्तीकरण व समावेशी प्रगति को दी निरंतर गति.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 15, 2025 11:25 PM
an image

बोकारो, वर्ष 1964 में बोकारो स्टील प्लांट की स्थापना के बाद से बीते छह दशकों में माराफारी के नाम से पूर्व में जाना जाने वाला यह क्षेत्र अब देश-विदेश में अपनी पहचान एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र के रूप में बना चुका है. वर्तमान में बोकारो स्टील प्लांट महज इस्पात उत्पादन की एक इकाई नहीं रह गया, बल्कि यह भारत की औद्योगिक आत्मनिर्भरता, तकनीकी नवाचार और समावेशी विकास का प्रतीक बन चुका है.

विदेशों से किया जाता था आयात, अब प्लांट में हो रहा उत्पादन

स्पेशल इस्पात कॉरटन स्टील, जो पहले विदेशों से आयात किया जाता था. अब बोकारो स्टील प्लांट ने इसका स्वदेशी विकल्प ‘वेदर रेसिस्टेंट स्टील’ (IS-11587) का निर्माण किया है, जिसे ‘सेलकोर’ के नाम से जाना जाता है. यह उच्च गुणवत्ता का इस्पात भारतीय रेल के वैगनों व ढांचागत संरचनाओं में व्यापक रूप से उपयोग किया जा रहा है, जो आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती दे रहा है.

शिपिंग कंटेनरों के लिए पहले चीन पर रहना पड़ता था निर्भर

कभी शिपिंग कंटेनरों के लिए भारत को अन्य देशों विशेषकर चीन पर निर्भर रहना पड़ता था, आज वहीं बोकारो द्वारा विकसित WR-Fe 490H ग्रेड स्टील के माध्यम से भारत इस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में ठोस कदम बढ़ा चुका है. इसके अतिरिक्त संयंत्र ने उच्च तन्यता शक्ति वाले गैल्वनाइज्ड स्टील का विकास किया है, जो फूड ग्रेन साइलो निर्माण में प्रयुक्त होता है. इस तरह का स्टील पहले आयात होता था.

कृषि भंडारण के लिए तकनीकी दृष्टि से टिकाऊ

भारत की रक्षा क्षमताओं को मजबूती प्रदान कर रहा स्टील

देश की आवश्यकताओं के अनुरूप कई और स्पेशल इस्पात ग्रेड विकसित प्रक्रिया में

नवीकरणीय ऊर्जा विशेषकर सौर ऊर्जा के क्षेत्र में संयंत्र ने IS 277 GP 350 ग्रेड के अनुरूप 600 GSM जिंक परत वाले विशेष गैल्वनाइज्ड स्टील का सफल विकास किया है. इसकी उच्च संक्षारण प्रतिरोधक क्षमता और यांत्रिक मजबूती इसे सोलर पैनल माउंटिंग स्ट्रक्चर्स के लिए आदर्श बनाती है. देश की आवश्यकताओं के अनुरूप कई और स्पेशल इस्पात ग्रेड विकसित प्रक्रिया में है.

राष्ट्रीय एकता व सामाजिक समरसता का उदाहरण बना बीएसएल

बोकारो स्टील सिटी केवल मात्र एक औद्योगिक शहर ही नहीं, बल्कि विविधता में एकता का प्रतिरूप है, जिसे अक्सर ‘मिनी भारत’ भी कहा जाता है. देश के कोने-कोने से आये लोग यहां एक साथ रहकर संयंत्र की सफलता में योगदान दे रहे हैं, जिससे यह स्थान राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता का जीवंत उदाहरण बन चुका है. स्टील सिटी और परिक्षेत्रीय इलाके का व्यापक जन समुदाय भी भागीदार रहा है. टीम बीएसएल उत्साहित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version