Bokaro News : बोकारो के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन बरकरार

Bokaro News : जेइइ मेन का परिणाम जारी, 18 मई को होनेवाली जेइइ एडवांस्ड की परीक्षा के लिए कई बच्चों ने किया क्वालीफाई

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 19, 2025 11:32 PM
an image

बोकारो, इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित देश की सबसे प्रतिष्ठित संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेइइ मेन) 2025 के दूसरे व अंतिम सत्र का परिणाम शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे जारी कर दिया गया. पहले सत्र की तरह इस बार भी बोकारो के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए दमखम बरकरार रखा. दर्जनों छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 18 मई को होनेवाली जेइइ एडवांस्ड की परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है.

जेइइ एडवांस्ड की परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 23 अप्रैल से होगा शुरू

उल्लेखनीय है कि एनटीए की ओर से जेइइ मेन दो सत्रों में आयोजित की गयी थी. पहले सत्र की परीक्षाएं 22-31 जनवरी की अवधि में हुई थीं. वहीं, दो से नौ अप्रैल की अवधि में दूसरे सत्र परीक्षाएं ली गयी थीं. बोकारो के दो परीक्षा केंद्रों पर 3030 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. अब आगामी 18 मई 2025 को जेइइ एडवांस्ड का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 23 अप्रैल से शुरू होगा. आवेदन दो मई तक किया जा सकता है.

संत जेवियर्स स्कूल के दिप्तेश को 99.82 परसेंटाइल

रेगुलर पढ़ाई ही आपकी सफलता की गारंटी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version