BOKARO NEWS: अंडर-17 बालक वर्ग में बीपीएसवीएम दुग्धा व बालिका में एआरएस अव्वल

BOKARO NEWS: जीजीपीएस चास में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम, अंतर विद्यालय प्रतियोगिता में 32 विद्यालयों की टीमों ने लिया हिस्सा

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 10:56 PM
feature

बोकारो, जीजीपीएस चास में अंतर विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को हुआ. प्रतियोगिता में जिले के 32 विद्यालयों की टीम ने सहभागिता दर्ज की. इसमें अंडर-17 बालक वर्ग में 18 व बालिका वर्ग की 14 टीमों ने भाग लिया. बालक वर्ग में प्रथम बीपीएसवीएम दुग्धा, द्वितीय ओरिएंटल फाउंडेशन स्कूल बोकारो व तृतीय एसएसवीएम-सेक्टर नौ रहा. वहीं बालिका वर्ग में प्रथम एआरएस पब्लिक स्कूल बीएसएल एलएच, द्वितीय दिल्ली पब्लिक स्कूल चास व तृतीय ओरिएंटल फाउंडेशन स्कूल बोकारो रहा. आयोजन डॉ. राधाकृष्णन सहोदया कॉम्प्लेक्स की ओर से हुआ.

खेल भावना जीवन में आगे बढ़ने में सहायक है : तरसेम सिंह

जीवन में त्वरित निर्णय लेने की भावना का विकास : अभिषेक

प्राचार्य अभिषेक कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिये शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है. खेलकूद में भागीदारी लेने से जीवन में त्वरित निर्णय लेने की भावना का विकास होता है. खेल में जीतने से अधिक प्रतिभागिता का महत्व है. इससे पहले प्राचार्य ने मुख्य अतिथि सहित आगत अतिथियों का स्वागत किया. विजेता को सहोदया के उपाध्यक्ष सोमेन चक्रवर्ती व प्राचार्य अभिषेक कुमार ने ट्राॅफी देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version