BSL प्रबंधन ने की प्लांट गेट के आगे से जाम हटाने की अपील, 18 घंटे से अंदर फंसे हैं 5000 लोग

Bokaro News : विस्थापित अप्रेंटिस संघ पर लाठी चार्ज के बाद युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने बोकारो स्टील प्लांट के सभी गेट को बंद कर दिया. इसी बीच बोकारो स्टील प्रबंधन ने आंदोलनकारी से जनहित में अविलंब प्लांट गेट से जाम हटाने की अपील की है. बोकारो स्टील प्रबंधन का कहना है कि यदि यही स्थिति आगे भी बनी रहती है तो सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन करना मुश्किल हो जायेगा.

By Dipali Kumari | April 4, 2025 4:00 PM
an image

बोकारो, सुनील तिवारी : बोकारो में गुरुवार को विस्थापित अप्रेंटिस संघ पर हुए लाठी चार्ज के बाद युवक की मौत पर लोगों का आक्रोश काफी बढ़ गया है. आक्रोशित लोगों ने बोकारो स्टील प्लांट के सभी गेट को बंद कर दिया है. इसी बीच बोकारो स्टील प्रबंधन ने आंदोलनकारी से जनहित में अविलंब प्लांट गेट से जाम हटाने की अपील की है.

18 घंटे से अंदर फंसे हैं करीब 5000 लोग

बोकारो स्टील प्रबंधन ने कहा कि बोकारो इस्पात संयंत्र एक थर्मो सेंसिटिव प्लांट है. इसके अंदर संवेदनशील गैस पाइपलाइन का नेटवर्क है, जिसे 24 घंटे कड़े सेफ्टी प्रोटोकॉल में रखा जाता है, ताकि गैस पाइपलाइन नेटवर्क सुरक्षित रहे. बोकारो इस्पात संयंत्र के सभी गेट जाम कर दिये जाने की वजह से लगभग 5000 लोग प्लांट में 18 घंटे से अधिक समय से भूखे- प्यासे अंदर फंसे हैं. ऐसी स्थिति में प्लांट के सभी ब्लास्ट फर्नेस के साथ-साथ अन्य प्रमुख उत्पादन इकाइयां जैसे कोक ओवन, सिंटर प्लांट, एसएमएस, हॉट स्ट्रिप मिल भी गुरुवार की रात से ही पूरी तरह से बंद हो गए हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन करने में अब हो रही परेशानी

प्रमुख उत्पादन इकाइयों के बंद होने से संवेदनशील गैस पाइपलाइन के सेफ्टी प्रोटोकॉल को कायम रखने में भी कठिनाई आ रही है, हालांकि भूखे- प्यासे और रात भर जगे होने के बावजूद बीएसएल कर्मी अभी तक यथासंभव सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कर रहे है. लेकिन, अब परेशानी हो रही है.

प्लांट और शहर की सेफ्टी पर गंभीर खतरा

बोकारो स्टील प्रबंधन का कहना है कि यदि यही स्थिति आगे भी बनी रहती है तो सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन करना मुश्किल हो जायेगा, जिससे प्लांट और शहर की सेफ्टी पर गंभीर खतरा उत्पन्न होने की भी संभावना है. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रबंधन ने जन हित में आंदोलनकरियों से प्लांट गेट से अविलम्ब जाम हटाने की अपील है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में ED की दबिश, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव समेत रांची के दो ठिकानों पर मारा छापा

बोकारो में बंद का दिख रहा असर, आक्रोशित लोगों ने गाड़ियों में की तोड़फोड़, वीरान पड़ी हैं सड़कें

4 अप्रैल को आपके शहर में कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें सभी 24 जिलों के रेट

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version