बोकारो, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने बुधवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड प्रमुख के साथ संयुक्त बैठक की. 15वें वित्त आयोग की योजनाओं के तहत राशि खर्च की प्रगति, मनरेगा व आवास योजनाओं की स्थिति की क्रमवार समीक्षा की गयी. डीडीसी ने कहा कि कई प्रखंड का प्रदर्शन निराशाजनक है, जिसे अविलंब सुधारने की आवश्यकता है. राज्य स्तर से इसकी सतत मॉनिटरिंग की जा रही है. उन्होंने 15वें वित्त आयोग की राशि के खर्च में तेजी लाने के लिए बीडीओ व प्रमुख के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि किसी बात को लेकर अगर आपसी मतभेद है, तो उसे पीछे छोड़ विकास के लिए एकजुट होकर तेजी से काम करें.
संबंधित खबर
और खबरें