बोकारो, मुर्हरम को लेकर बोकारो शहरी क्षेत्र में शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. नेतृत्व सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने किया. पुलिस पदाधिकारियों ने आमलोगों से शांतिपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ मुहर्रम मनाने की अपील की. डीएसपी ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाये रखने की जरूरत है. असामाजिक तत्वों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करे. किसी भी अनहोनी की सूचना तुरंत नजदीकी थाना को दें. संदिग्ध वस्तुओं को नहीं हाथ लगाये. संदिग्ध व्यक्ति क्षेत्र में भ्रमण करे, तो थाना प्रभारी को सूचना दे. फ्लैग मार्च में कई थाना के प्रभारी व जवान शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें