Bokaro News : भाईचारे-सौहार्दपूर्ण माहौल में मनायें मुहर्रम
Bokaro News : समाहरणालय सभागार में हुई जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक, निर्धारित रूट व तय समय पर ही निकलेंगे जुलूस, ताजिया की ऊंचाई 12 फिट से ऊपर नहीं, सभी समिति सदस्यों की विवरणी थानों में हो उपलब्ध.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 3, 2025 11:10 PM
बोकारो, समाहरणालय सभागार में छह जुलाई को मुहर्रम को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक गुरुवार को हुई. विधि व्यवस्था संधारण को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस दौरान विशेष शाखा द्वारा जिलों को बरती जाने वाली सावधानियों की भी जानकारी दी गयी. बैठक की अध्यक्षता डीसी अजय नाथ झा व पुलिस एसपी हरविंदर सिंह ने संयुक्त रूप से किया. डीसी ने जिलावासियों से आपसी भाईचारे के साथ मुहर्रम मनाने की अपील की. उन्होंने आमजनों से सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के किसी भी भ्रामक खबर का प्रसार नहीं करने की बात कहीं. वहीं, एसपी ने जिलावासियों से शांति पूर्ण माहौल में पर्व संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की.
ड्रोन-वीडियो कैमरों से होगी निगरानी, एसओपी का करेंगे अनुपालन
सभी फोन कॉल को करें रिसीव
चार अतिरिक्त मिनी कंट्रोल स्थापित
बैठक में बताया गया कि मुहर्रम को लेकर समेकित जिला नियंत्रण कक्ष (दूरभाष संख्याः 06542 -223705/ 223475/ 100 एवं 112) के अलावा चार अतिरिक्त मिनी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया. सभी के वरीय पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए है. मिनी कंट्रोल रूम क्रमशः मिनी नियंत्रण कक्ष सिवनडीह, मिनी नियंत्रण कक्ष रितुडीह, मिनी नियंत्रण कक्ष बेरमो थाना (दूरभाष संख्याः 06549- 230674) व मिनी नियंत्रण कक्ष अनुमंडल कार्यालय बेरमो में स्थापित होंगे. आमजन भी नियंत्रण कक्ष में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी साझा कर सकते हैं, प्रशासन त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगा.
ये थे मौजूद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .