Bokaro News : चंदनकियारी प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने निकाली संविधान बचाओ रैली
Bokaro News : चंदनकियारी के पूर्व विधायक हरदयाल शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की हुई शुरुआत.
चंदनकियारी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देशानुसार चंदनकियारी प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया गया. नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष जलेश्वर दास ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत चंदनकियारी के पूर्व विधायक हरदयाल शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर की गयी.
संविधान की रक्षा व लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण का लिया संकल्प
इसके बाद रैली ने चंदनकियारी के विभिन्न चौक-चौराहा का भ्रमण किया. कार्यकर्ताओं व नेताओं ने संविधान की रक्षा, लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण व सामाजिक समरसता बनाये रखने का संकल्प लिया. मौके पर प्रफुल्ल गोप, कासिम काजी, मनबोध दास, पंकज राज शेखर, मधु महतो, पेलाराम महतो, महाराज माहथा, संजीत घोषाल, रोबनी मरांडी, रामप्रसाद यादव, राहमगुल अंसारी, माणिक महतो, बादल दे, कुरैशा बीबी, साबिर अंसारी, प्रीतम महतो, परमेश्वर दास, मिलन बाउरी, सं कुमार साहा, जलेश्वर महतो समेत अन्य उपस्थित थे.
सड़क मरम्मत की मांग
चंदनकियारी, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग (कार्य प्रमंडल) बोकारो को पत्र देकर चास-चंदनकियारी के कई जर्जर सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की हैं. उन्होंने चंदनकियारी के आसनसोल नारायण बांध होते ऊपरबांधा तक, भोजूडीह गौरीग्राम के एलएचएस से नया दामोदर पुल तक, मुक्तापुर मोड़ से मुक्तापुर गांव तक, भोजूडीह ट्रेक्शन मोड़ से गवाई पुल तक, चास के मामरकुदर मुख्य सड़क से चोरोयाटांड़ तिरंगा मोड़, आसनबनी होते मोदीडीह तक सुदृढ़ीकरण कार्य कराने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है