Bokaro News : कसमार में मना चंद्रनारायण सरस्वती शिशु मंदिर का रजत जयंती समारोह

Bokaro News : नाना-नानी एवं दादा-दादी सम्मेलन का भी किया गया आयोजन, विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी प्रस्तुति

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 12, 2025 11:51 PM
an image

कसमार, कसमार स्थित चंद्रनारायण सरस्वती शिशु मंदिर का 25वां स्थापना दिवस (रजत जयंती) सह नाना-नानी एवं दादा-दादी सम्मेलन शनिवार को धूमधाम से मनाया गया. स्थानीय विधायक सह पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व कसमार प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी विशिष्ट अतिथि थीं. मंत्री ने विद्यालय के 25 वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय परिवार को बधाई दी.

कसमार प्रखंड शैक्षणिक क्षेत्र में हमेशा आगे रहा, इस पहचान को कायम रखने की जरूरत : मंत्री

मंत्री ने कहा कि कसमार प्रखंड शैक्षणिक क्षेत्र में हमेशा आगे रहा है. इस पहचान को कायम रखने की जरूरत है. उन्होंने कसमार एवं पेटरवार प्रखंड में संयुक्त रूप से डिग्री कॉलेज खोलने का आश्वासन दिया. विद्यालय के प्राचार्य कपिल कुमार चौबे ने मंत्री को सम्मानित किया. इस अवसर पिछले सत्र में विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया. विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया. संचालन शिक्षिका रंजना शर्मा ने किया.

ये थे मौजूद

मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद प्रजापति, कसमार पंसस मंजू देवी, प्राचार्य कपिल कुमार चौबे, शिशु मंदिर खैराचातर के प्राचार्य रजनी प्रकाश पांडेय, झामुमो नेता सिकंदर कपरदार, शेरे आलम, प्रताप सिंह, खगेन्द्र नाथ मुखर्जी, राजू चटर्जी, भोलानाथ दत्ता, महेंद्र प्रताप, नंदकिशोर सिंह, केदार रजवार, रंजना शर्मा, पूजा कुमारी, काजल कुमारी, सोनी कुमारी, यशोदा कुमारी, सरस्वती प्रजापति, झानो कुमारी, कजरी कुमारी, शेखावत अंसारी, आदित्य सिंह, हीरालाल जायसवाल समेत स्कूली बच्चों के दादा दादी, नाना नानी व अन्य अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version