बोकारो, बोकारो पब्लिक स्कूल तीन में बुधवार को स्वतंत्रता सेनानियों चंद्रशेखर आजाद व लोकमान्य तिलक की जयंती मनायी गयी. शुरुआत प्राचार्या डॉ सुधा शेखर ने स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पर पुष्प अर्पित व माल्यार्पण कर किया. स्कूल परिसर में छात्र-छात्राओं ने दोनों के जीवन पर आधारित स्लोगन, रूप सज्जा व भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया. छात्र-छात्राओं ने उनके जीवन और देश के प्रति उनके योगदान पर आधारित भाषण, कविताएं व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये. रूप सज्जा में छात्रों ने लोकमान्य तिलक के रूप को धारण किया, जिसमें आर्य, सुशील महता, नवीन कुमार, लव कुमार, नंदकिशोर व रेहान रजा शामिल थे. वहीं स्लोगन में अंकित कुमार, वेद प्रकाश, सुरवी व कनक कुमारी ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
संबंधित खबर
और खबरें