BOKARO NEWS: बीबीएमकेयू इंटर कॉलेज तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन, उपविजेता बनी आरएसपी झरिया की टीम
मुख्य अतिथि प्राचार्या डॉ उमामांगेश्वरी ने कहा कि शिक्षा के साथ -साथ खेल का भी जीवन में महत्व बराबर है. एक शिक्षित युवक ही राष्ट्र और समाज आगे की ओर ले जा सकता है. अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया. संचालन खेल प्रभारी डॉ रामप्रवेश कुमार व धन्यवाद ज्ञापन डॉ उपेंद्र गुप्ता ने किया. मौके पर डॉ जितेंद्र कुमार, प्रो अमित कुमार, प्रो प्रीति प्रिया, प्रो मोनिका, प्रो नीतू कुमारी, प्रो जयवंती, प्रो पम्मी कुमारी, प्रो अनन्या साह, विनय कुमार राय, रमाशंकर झा आदि मौजूद थे.
इन कॉलेजों ने लिया था हिस्सा
प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के अधीन चास कॉलेज चास, आरएसपी कॉलेज झरिया, महिंद्र बाउरी कॉलेज चंदनकियारी , एसएस कॉलेज चास, पी के राय कॉलेज धनबाद, डिग्री कॉलेज जामाडोबा के छात्र -छात्राओं ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है