पेटरवार/कसमार, कसमार प्रखंड अंतर्गत बरईकलां पंचायत के बरईकलां ग्राम के टोला कोयरी जारा निवासी हेमंत कुमार महतो का एक बड़ा मुर्गी शेड सोमवार की शाम में आये तेज आंधी-पानी से गिर कर ध्वस्त हो गया. भुक्तभोगी ने इस संदर्भ में अंचल अधिकारी कसमार को एक आवेदन देकर आपदा प्रबंधन से मुआवजा दिलाने की मांग की है.
जनप्रतिनिधियों ने दिया आश्वासन
सूचना पाकर पंचायत की मुखिया अनीता देवी के प्रतिनिधि बैजनाथ महतो एवं पंसस दिलीप कुमार महतो ने पहुंच कर गिरे मुर्गी शेड का निरीक्षण किया तथा मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. मुर्गी शेड के धराशायी हाेने से 2500 मुर्गी, पाइप लाइन, फीडर, सहित अन्य सामग्री शेड में दब कर बर्बाद हो गया. बताया कि करीब साढ़े सात लाख रुपये की क्षति हुई है. युवक के समक्ष रोजी -रोटी की समस्या खड़ी हो गयी. इसके अलावे बरईकलां निवासी मिन्हाज अंसारी के किचन रूम का शीट व इसी गांव निवासी झूबर महतो के घर का शीट उजड़ कर बर्बाद हो गया. इससे हजारों रुपये की क्षति का सामना करना पड़ा.
कसमार : आंधी में उड़ गयी घर की एस्बेस्टस सीट
कसमार, कसमार प्रखंड अंतर्गत टांगटोना पंचायत के बगियारी में सोमवार की देर शाम को आये आंधी-पानी में गुलजार अंसारी के घर की नौ एस्बेस्टस सीट उड़कर क्षतिग्रस्त हो गयी. घर के बगल में अवस्थित बाथरूम की दो एस्बेस्टस भी उड़ गयी. इस दौरान सीट टूटकर गिरने से घर के अंदर रखा अल्युमिनियम का दो बड़ा बर्तन भी क्षतिग्रस्त हो गया. श्री अंसारी ने कहा कि घर की छत क्षतिग्रस्त हो जाने से काफी परेशानी हो गयी है. उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजा दिलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है