विप्लव सिंह, जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड के बारु स्थित सलगाहटांड़ गांव की सड़क बारिश के बाद तालाब के रूप में तब्दील हो गयी है. स्थिति इतनी खराब हो गयी है कि कभी भी कोई हादसा हो सकता है. बारु पंचायत के मुख्य सड़क होते हुए ईदगाह मुहल्ले के मुस्लिम गांव सलगाहटांड़ में लगभग 150 घर के हजारों लोग इससे प्रभावित व परेशान हैं. बता दें कि गांव में स्थित पछली बांध से दिन-रात सड़क पर पानी बह रहा है. लोगों को पैदल चलना भी दूभर हो गया है. बारु गांव के कब्रिस्तान होते हुए व फोरलेन को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर कई जगह गड्ढे हो गये है. गड्ढों में करीब तीन फीट तक पानी जमा हो गया है. इससे कई बार घटना भी घट गयी है. कई बार ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि व सांसद सहित विधायक से इस मामले की शिकायत की है, लेकिन अब तक काेई पहल नहीं की गयी है. लोगों के घरों में प्रतिदिन सांप, बिच्छू व अन्य जहरीले जीव घुस जाने की सूचना मिल रही है.
संबंधित खबर
और खबरें