Bokaro News : बच्चों ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
Bokaro News : गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल चास में कक्षा प्री-नर्सरी से तीसरी तक के विद्यार्थियों ने किया पौधारोपण.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 27, 2025 11:01 PM
बोकारो, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल चास में शुक्रवार को कक्षा प्री-नर्सरी से तीसरी तक के विद्यार्थियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. बच्चों ने नीम, अशोक, गुलमोहर जैसे पौधे लगायें. कार्यक्रम का मुख्य संदेश था एक पेड़, एक उम्मीद, एक भविष्य, हरित मिशन में शामिल हों.
लिया संकल्प
बच्चों ने एक बच्चा, एक पौधा का संकल्प लिया और शिक्षकों ने उन्हें पौधों की देखभाल और महत्व भी समझाया. विद्यालय के अध्यक्ष तरसेम सिंह व सचिव एसपी सिंह ने कहा कि प्रकृति के प्रति यह जागरूकता बचपन से ही उत्पन्न होनी चाहिए. प्राचार्य अभिषेक कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के लिए प्रेरणादायक होता है. मौके पर प्राइमरी विंग की प्रभारी उषा कुमार व शिक्षक उपस्थित थे.
डीपीएस चास में 10वीं व 12वीं के 14 मेधावी विद्यार्थी हुए सम्मानित
चास, दिल्ली पब्लिक स्कूल, चास में शुक्रवार को विशेष सभा आयोजित की. सभा में विशिष्ट अतिथि वेल्स विश्वविद्यालय की पूर्व व्याख्याता नाडीन मैके और यूके के हेडटीचर मार्टिन मैथ्यूज का स्वागत किया गया. चीफ मेंटर डॉ हेमलता एस मोहन ने 10वीं व 12वीं के 14 मेधावी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट शैक्षिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया. इसके अलावा, प्री-नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के 151 छात्रों को 100 प्रतिशत उपस्थिति हासिल करने के लिए पदक से सम्मानित किया गया. नाडीन मैके और मार्टिन मैथ्यूज ने बच्चों से मिलकर खुशी जाहिर की. मौके पर प्रो वाइस चेयरमैन एन मुरलीधरन व निदेशिका-प्राचार्या डॉ मनीषा तिवारी व विद्यालय के डीएस मेमोरियल सोसाइटी चास के सचिव सुरेश अग्रवाल ने भी बच्चों को भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .