Bokaro News : औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में सीआइएसएफ की भूमिका अतुलनीय : निदेशक प्रभारी

Bokaro News : सीआइएसएफ ग्राउंड में पिपिंग सेरेमनी का आयोजन, सीआइएसएफ बीएसएल के 29 कांस्टेबल पदोन्नत.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 23, 2025 10:20 PM
an image

बोकारो, सीआइएसएफ बोकारो इकाई बीएसएल में कार्यरत 29 जवानों को कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल के पद पर बुधवार को पदोन्नति दी गयी. इस अवसर पर सीआइएसएफ ग्राउंड में बुधवार को पिपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि देश के महत्वपूर्ण औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में सीआइएसएफ की भूमिका अतुलनीय है. यह पदोन्नति कर्तव्यनिष्ठा व समर्पण का परिणाम है. सीआइएसएफ डीआइजी बीएसएल नीति मित्तल ने कहा कि पदोन्नति के साथ कर्तव्यों की व्यापकता व अपेक्षाएं भी बढ़ जाती हैं. आपको नेतृत्व का परिचय देना होगा. अपने अधीनस्थों के लिए उदाहरण बनना होगा. इससे पहले निदेशक प्रभारी श्री तिवारी, डीआइजी बीएसएल नीति मित्तल, वरिष्ठ कमांडेंट नय्यर अजम खान, कमांडेंट आरके मील व बीएसएल मुख्य महाप्रबंधक टेक्निकल लक्ष्मी दास ने कांस्टेबल को बैज लगा कर सम्मानित किया. मौके पर सीआइएसएफ परिवार से जुड़े अधिकारी व जवान मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version