चास, महावीर चौक स्थित मौसीबाड़ी में भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की गयी और शाम को संगीतमय कीर्तन के साथ वापसी रथयात्रा निकाली गयी. भक्तों ने प्रभु जगन्नाथ का रथ खींचते हुए महावीर चौक से पुराना बाजार होते हुए चेकपोस्ट स्थित मंदिर पहुंचाया. रथ यात्रा के दौरान संथालडीह के आये पाला कीर्तन मंडली द्वारा चलो मन जाबो पूरी धाम गायबो हरे कृष्ण नाम, गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो, हरे रामो हरे कृष्ण जैसे कीर्तन के धुन में श्रद्धालु खूब झूमे.
समिति ने महाप्रसाद का किया वितरण
मौसीबाड़ी समिति की ओर से महाप्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर नेपाल प्रामाणिक, पतित पावन सिंह, विश्व नाथ मोदक, बंकू बिहारी सिंह, डॉ परिंदा सिंह, डॉ रतन केजरीवाल, जगन्नाथ बाउरी, विदेशी सिंह, मनोज जायसवाल, चित्तो मोदक,वासुदेव सिंह, विंदू मंडल, प्रेम जयसवाल, मनोज मंडल, जगन्नाथ बाउरी, मथुरा मोदक, दिलीप प्रमाणिक, महावीर मोदक, राम दास प्रमाणिक, राजेश बोराल, मंटू चड्डी, रंजीत मंडल, सत्यनारायण मोदक, बंकेश बाउरी, अतुल दत्ता, स्वरूप वेज, गणेश रजक, समर मंडल, श्यामल वरुण सिन्हा, सुकुमार मंडल, विष्णु हालदार, जगन्नाथ ओझा अन्य उपस्थित थे. वहीं इस्कॉन संस्था बोकारो की ओर से भी जोधाडीह मोड़ स्थित मगध कांप्लेक्स परिसर से वापसी रथ यात्रा निकाली गयी.
पेटरवार : पूजा-अर्चना कर प्रसाद का किया गया वितरण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है