Bokaro News : 21 जुलाई तक विद्यार्थियों का आधार सीडिंग कार्य करायें पूरा : डीइओ
Bokaro News : जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के सरकारी माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को पत्र किया जारी.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 15, 2025 11:37 PM
बोकारो. बोकारो जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) जगरनाथ लोहरा ने मंगलवार को जिले के सरकारी माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को पत्र जारी करते हुए वर्ग नौ व 10 के कुल शेष 3896 छात्रों का आधार सीडिंग- मैंपिग कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है. डीइओ ने बताया कि कुछ विद्यालयों द्वारा प्रपत्र कार्यालय को उपलब्ध कराया गया था, जिसे जिला अग्रणी प्रबंधक, बोकारो को अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेजी गयी थी. जिला अग्रणी प्रबंधक द्वारा सभी प्रपत्र संबंधित बैंकों को आधार सीडिंग-मैपिंग कार्य के लिए भेजा गया है. संबंधित छात्रों को बैंक से संपर्क कर बायोमैट्रिक कराना सुनिश्चित किया जाये.
डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स की जनरल बॉडी मीटिंग आज
बोकारो, डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स बोकारो की नयी कोर कमेटी के गठन के बाद पहली सामान्य निकाय (जनरल बॉडी) बैठक 16 जुलाई को चिन्मय विद्यालय सेक्टर पांच में शाम चार बजे से होगी. यह जानकारी मंगलवार को महासचिव डॉ जीएन खान ने दी. बताया कि बैठक में सहोदया से संबंधित आगामी शैक्षणिक, सांस्कृतिक व प्रशासनिक योजनाओं पर चर्चा की जायेगी. नयी समिति के सदस्यों का औपचारिक स्वागत भी किया जायेगा. डॉ खान ने सभी सदस्य विद्यालयों के निदेशकों, प्राचार्यों व प्रतिनिधियों से बैठक में समय पर उपस्थिति की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .