Bokaro News : एयरपोर्ट संचालन को ले समयबद्ध कार्यों को करें पूरा : उपायुक्त
Bokaro News : मासांत तक वॉच टावर का निर्माण शुरू कराये वन विभाग, अगस्त माह में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाएं व डीएमएफटी से होगा चार स्ट्रेचर वाले दो एंबुलेंस का क्रय.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 16, 2025 11:07 PM
बोकारो, बोकारो एयरपोर्ट के संचालन को लेकर उपायुक्त अजय नाथ झा ने बुधवार को आवासीय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक की. डीसी ने कहा कि बोकारो एयरपोर्ट का संचालन शुरू करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है, जिसे समयबद्ध पूर्ण किया जाना आवश्यक है. उन्होंने सभी विभागों को अपने दायित्वों का रोडमैप तैयार कर कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि 15 दिनों में सभी लाइन डिपार्टमेंट जिन्हें जो दायित्व दिया गया है, उसकी प्रगति का अद्यतन जानकारी जिला को उपलब्ध कराएंगे.
साफ-सफाई, इंट्री-एक्जिट करें प्लान
एंबुलेंस में डबल स्ट्रेचर की सुविधा सुनिश्चित करें
उपायुक्त ने डीएमएफटी फंड से फोर स्ट्रेचर वाले दो एंबुलेंस क्रय करने की स्वीकृति दी. साथ ही सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद को निर्देश दिया कि जिले के सभी एंबुलेंस में डबल स्ट्रेचर की सुविधा सुनिश्चित कराएं. जिसे आपातकालीन परिस्थिति में उपयोग किया जा सकेगा. भविष्य की जरूरत को देखते हुए एयरपोर्ट तक निर्बाध पहुंच के लिए वैकल्पिक मार्ग की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त ने बीएसएल प्रबंधन को तत्काल कंसल्टेंट नियुक्त कर मार्ग निर्धारण की प्रक्रिया शुरू करने को कहा.
ये थे मौजूद
बैठक में उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, कार्यपालक अभियंता चास एस तिवारी, सीजीएम टाउनशीप कुंदन कुमार, एजीएम एविएशन, एएआइ की प्रिया सिंह, जिला अग्निशमन पदाधिकारी भगवान ओझा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .